मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल मार्गदर्शन में जिले में एक बार फिर कुर्की-जब्ती का महा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत फरार एवं लंबे समय से न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे वारंटियों, संगीन कांडों के आरोपियों तथा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस व्यापक अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित विशेष टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए न्यायालय से निर्गत कुर्की-जब्ती आदेशों का त्वरित निष्पादन किया। अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर कानूनी दबाव बनाकर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए विवश करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
अभियान के दौरान पुलिस बल ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों के घरों एवं परिसरों पर ढोल-नगाड़े के साथ नोटिस चस्पा किया तथा चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की। कई मामलों में लंबे समय से फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की होने से उनके परिजनों और सहयोगियों में भी खलबली देखी गई।
मोतिहारी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा और फरार आरोपियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे अपराधियों को संरक्षण न दें और पुलिस को सहयोग करें।
अभियान में डीएसपी , थानाध्यक्षों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके। पुलिस प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि जिले में कानून का राज स्थापित रहे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।
इस महा अभियान से यह संदेश स्पष्ट है कि मोतिहारी पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और कानून से भागने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।

























































