मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के जानपुल चौक निवासी अजय कुमार साइबर अपराधियों के शिकार हो गये। ठगों ने उन्हें एफएमजीसी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने का झांसा देकर 9.55 लाख रुपये हड़प लिये। घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन दिया, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि 8 सितम्बर को उन्होंने ‘रिलासंय इंडिपेंडेंश एफएमजीसी’ नामक एक वेबसाइट विजिट किया। वेबसाइट पर दिये गये मोबाइल नंबरों से उन्होंने संपर्क किया।
इसके बाद उन्हें फोन कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का सपोर्ट असिस्टेंट बताया। शुरुआत में रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 88,500 रुपये मांगे गये, जिसे अजय ने दो बार में भुगतान कर दिया। अगले ही दिन आरोपी ने कहा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है, अब डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 8 लाख 66 हजार 724 रुपये और जमा करने होंगे। भरोसे में आकर अजय ने तीन किस्तों में यह रकम भी एनईएफटी के जरिए आरोपी के खाते में भेज दी। करीब 9.55 लाख रुपये भेजने के बाद भी जब कई दिनों तक कोई सामान नहीं आया, तो अजय ने आरोपियों से संपर्क किया। इस दौरान ठगों ने और पैसे की मांग कर दी। अजय ने इंकार किया, तो उन्होंने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर शिकायत की तो झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजवा देंगे। वहीँ पीड़ित अजय के दिए लिखित आवेदन पर साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात वेबसाइट या मोबाइल नंबर पर बिना जांच-पड़ताल के भुगतान न करें।