Home न्यूज संग्रामपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखा एवं विस्फोटक बरामद

संग्रामपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखा एवं विस्फोटक बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संग्रामपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखा एवं विस्फोटक बरामद किया गया है।
संग्रामपुर थानान्तर्गत भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु संग्रामपुर थाना एवं अंचलाधिकारी, संग्रामपुर अंचल द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर थानाक्षेत्र के गॉव भवानीपुर स्कूल रोड स्थित इन्द्रा इंटरप्राईजेज गोदाम से 55 कार्टून भिन्न कंपनी के पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।

बरामद पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थ तथा इन्द्रा इंटरप्राईजेज मालिक के विरूद्ध संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को छापेमारी के दौरान पटाखा 50 कार्टून,खुदरा पटाखा -5 कार्टून (भिन्न-भिन्न कंपनी के) बरामद की गयी। उक्त छापामारी दल में अतुल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, संग्रामपुर अंचल,अलका कुमारी, अपर थानाध्यक्ष, संग्रामपुर थाना,राहुल कुमार, बनाफल अक्षय कुमार, मशरूर आलम, किशोर कुमार राय के आलावा सशस्त्र बल, संग्रामपुर थाना शामिल रहे।

Previous articleछतौनी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 14 लोगों को पकड़ा, बीस हजार का इनामी बदमाश धराया
Next articleअग्निपीड़ित व्यवसायियों को मिलेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ, बोले नगर विधायक