मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज गेट के निकट आईडीबीआई बैंक के मोतिहारी शाखा में शुक्रवार रात अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना में बैंक का कम्प्यूटर, फर्नीचर व कागजात सहित करीब 50 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. रात करीब दो बजे के आसपास बैंक से धुंआ निकला. आसपास के लोगों की नींद खुली तो बाहर निकल देखा कि धुंआ बैंक से निकल रहा है. कुछ ही देर बाद आग की लपटे उठने लगी. बैक के निकट रहने वाले लोगों ने दुरभाष पर बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह को सूचना दी, जिसके बाद करीब ढाई बजे शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी बैंक पहुंचे. बैंक कर्मियों ने फायर स्टेशन को घटना की सूचना दी.
फायर स्टेशन से अग्निशामक की चार गाड़ियां पहुंच. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि बैंक में लाखों रूपये कैश था, जो सेफ में रखा हुआ था. कैश तो बच गया, लेकिन फर्नीचर व कम्प्यूटर सहित बैंक का सारा सामान जलकर राख हो गया. शाखा प्रबंधक मुकेश ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. मुख्यालय को घटना की सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि बैंक कस्टमर को इस घटना से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जो भी नुकसान हुआ है, वह बैंक का हुआ है. बताया कि बीमा सर्वेक्षण की टीम को भी सूचना दी गयी है. बीमा सर्वेक्षण टीम के जांचोउपरांत नुकसान का सही आकलन होगा.
नगर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी गयी है. इधर फायर ऑफिसर ने बताया कि आग काफी भयावह था. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पांच बजे आग पूरी तरह से बुझ पाया. बताते चले कि रात दो बजे से सुबह तक चांदमारी एमएस कॉलेज के आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मची रही. शनिवार को बैंक का काम पूरी तरह से ठप रहा.वहीँ इस सन्दर्भ में शाखा प्रबंधक मुकेश ने बताया कि बैंक का सारा काम बेतिया ब्रांच से हो रहा है. कस्टमर का काम जैसे पैसा जमा व निकासी का काम शुरू होने में एक सप्ताह लग जायेगा. उन्होंने कस्टमर से धैर्य रखने की अपील की. कहा कि बहुत जल्द चांदमारी शाखा अप टु डेट हो जायेगा.