Home न्यूज मोतिहारी में फर्निचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति, बरबाद...

मोतिहारी में फर्निचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति, बरबाद हुआ दुकानदार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में गुरुवार रात एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से आसपास की सात से अधिक दुकान जलकर राख़ हो गई। भारी मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जानपुल वी मार्ट के पास की है।

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि गंगा स्नान के दिन लगने वाले कुड़िया मेले के लिए फर्नीचर बना कर रखा जा रहा था। इसी दौरान बीती रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई। जब तक नींद खुली तब तक आग चारों तरफ फैल गई और देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जल कर राख़ हो गया।

आगजनी कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि तीन बड़ी गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में 70 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Previous articleएकतरफा प्यार के चक्कर में सनकी युवक ने लड़की को मारा चाकू, हालत नाजुक
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल के मिशन मोहल्ला में महिला व उसके पुत्र को फरसा से मार किया जख्मी