मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा सगरदिना पंचायत अंतर्गत सेमरा टोला ढाठ गांव में गुरुवार की देर रात अचानक आग लगने से एक आवासीय मकान सहित सात मवेशी व हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। इस मामले को लेकर उक्त गांव निवासी अग्निपीड़ित झरीलाल राम पिता सुखा राम ने इसकी सूचना थाना व अंचल को दे दिया है। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी सुरजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिए। आग की चपेट में आने से तीन बकरियां व चार बकरी के बच्चे, अनाज, बर्तन, कपड़े सहित घर में रखे अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। आग काफी भयंकर थी, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बुझा दिया गया। उक्त जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज साह ने दी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर अग्निपीड़ित से मुलाकात की। वहीं अग्निपीड़ित को सहायता राशि मुहैया कराने की मांग अंचल प्रशासन से की है।