Home न्यूज एचपीसीएल चंपारण एलपीजी भराई संयंत्र में भव्य रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त...

एचपीसीएल चंपारण एलपीजी भराई संयंत्र में भव्य रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त संग्रह

मोतिहारी | यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), चंपारण एलपीजी भराई संयंत्र, हरसिद्धि द्वारा बुधवार को बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय को 12 जनवरी 2026 को दिए गए पत्र के आलोक में 14 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन संयंत्र प्रबंधक श्री अभिनव पाण्डेय एवं रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर श्री उज्जवल प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी चंपारण के कार्यकारी अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) श्री शैलेंद्र कुमार भारती को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मेंटेनेंस ऑफिसर श्री राहुल कुमार, सीनियर ऑपरेशन ऑफिसर श्री मयूख मुखोपाध्याय, डीएसओ श्री रवि रंजन, सेफ्टी ऑफिसर श्री अभिषेक सिंह, एचपीसीएल इंजीनियर श्री उज्जवल सेवईवार एवं प्लानिंग ऑफिसर श्री आशुतोष कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ होते हैं और यह एक महान मानव सेवा है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर बल दिया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत स्वयं संयंत्र प्रबंधक श्री अभिनव पाण्डेय, श्री उज्जवल प्रकाश, श्री राहुल कुमार, श्री रवि रंजन, श्री अभिषेक सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान कर की गई।

संयंत्र प्रबंधक श्री अभिनव पाण्डेय ने स्टाफ एवं प्लांट कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है और सभी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस रक्तदान शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सा पदाधिकारी श्री अशोक कुमार, प्रधान सहायक रूपक वर्मा, लैब टेक्नीशियन अमोद कुमार, कुमार अमृत तथा सहायक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

 

Previous articleमोतिहारी में अवैध लॉटरी के गोरखधंधे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 धराये, कई अन्य रडार पर
Next articleपूर्वी चंपारण के केसरिया में मनी पूर्व सांसद स्व०पीताम्बर सिंह की 103वीं जयंती, दी गई श्रद्धांजलि