Home न्यूज मोतिहारी में मारपीट में घायल विकलांग की मौत, पांच आरोपित, एक को...

मोतिहारी में मारपीट में घायल विकलांग की मौत, पांच आरोपित, एक को पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना के भैंसडा गांव निवासी हरपाल राय के विकलांग लड़का राजेंद्र राय को 13 जून को सुबह में पांच लोगों ने मिलकर पिटाई की थी,जिसके कारण राजेंद्र राय की मौत हो गई थी! मृतक के पिता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 194/25 के मारपीट कर हत्या करने में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।

इसी कांड संख्या के आरोपी संजीत यादव पिता रामजी यादव ग्राम भैंसरा को उनके ससुराल विनवालिया थाना मझौलिया से गिरफ्ताररी की गई है। जानकारी थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता राजीव कुमार ने दी। इस छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एसआई अजीत सिंह सहित पुलिस बल थी!

Previous articleअरेराज अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शुभारंभ