Home न्यूज मोतिहारी में मुर्गा दुकानदार को चाकू मार किया जख्मी, डायल 112 ने...

मोतिहारी में मुर्गा दुकानदार को चाकू मार किया जख्मी, डायल 112 ने बचाई जान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला के रहने वाले मुर्गा व्यवसायी राजा अंसारी को बदमाश ने चाकूमार जख्मी कर दिया. राजा दुकान चला रहा था. इस दौरान बदमाश उसके दुकान पर पहुंचा. उसे अपने साथ बुलाकर देवराहा बाबा चौक की तरफ सुनसान जगह पर ले गया. वहां जाने पर कहने लगा कि बहुत कमा रहे हो, खर्चा पानी के लिए पैसा दो.

राजा ने पैसा देने से इंकार किया तो बदमाश ने चाकूमार उसे जख्मी कर दिया. चाकू उसे बांह व पैर पर लगी, जिसके बाद उसने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. डायल 112 की टीम ने पहुंच उसकी जान बचायी. घटना को लेकर राजा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कोल्हुअरवा के राजू पासवान को आरोपित किया है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है..

 

Previous articleहाजिरी बना गायब थे एचएम, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रैंडम जांच में हुआ खुलासा, हुूए सस्पेंड
Next articleमोतिहारी में दुकान में घुस व्यवसायी को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज