Home न्यूज तारीख पर कोर्ट आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने...

तारीख पर कोर्ट आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंदा, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपरा थाना अंतर्गत नया चौक के पास फोरलेन पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक नवलकिशोर सिंह मधुबन थाने के जोगौलिया चौबे टोला का रहने वाला था. कोर्ट में केस की तारीख थी. वह तारीख पर बाइक से कोर्ट आ रहा था. इस दौरान नया चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के पुत्र प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता की स्कार्पियो से रौंद हत्या की गयी है.गांव के ही कुछ लोगों से मुकदमा चल रहा था.उनके द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी. मंगलवार सुबह सात बजे कोर्ट जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले. करीब ग्यारह बजे सूचना मिली कि पिपरा में स्कार्पियो की ठोकर से उनकी मौत हो गयी.पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने आवेदन अभी नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Previous articleदहेज को ले ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, प्राथमिकी
Next articleरामनवमी शोभा यात्रा के दौरान जुलूस में भड़काउ भाषण देने वाले व सोशल मीडिया पर डालने वालो के खिलाफ केस दर्ज