भभुआ (बिहार डेस्क)।
भभुआ जिले के नगर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद एक युवक की नृशंस हत्या पर आकर थम गया। ठेकेदारी के लिए दिए गए 1.25 करोड़ रुपये वापस मांगना 25 वर्षीय युवक शिवम पटेल को भारी पड़ गया। बदमाशों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर शव को शहर के हवाई अड्डा के पास सरसों के खेत में फेंक दिया।
मृतक शिवम पटेल नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी कृपा नारायण सिंह का पुत्र था। शनिवार की शाम उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ मनोरंजन भारती और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटनास्थल से पुलिस ने सल्फास की गोली और उसका डिब्बा बरामद किया है, जिससे हत्या के तरीके को लेकर कई गंभीर आशंकाएं जताई जा रही हैं।
पैसा मांगने पर बढ़ा विवाद, फिर हुआ अपहरण
मृतक के पिता कृपा नारायण सिंह ने नगर थाने में शहर के वार्ड संख्या दो निवासी विनय सिन्हा और उसके पुत्र मयंक राज उर्फ विशु के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, शिवम ने ठेकेदारी के काम में साझेदारी के लिए मयंक को 1.25 करोड़ रुपये दिए थे। जब शिवम ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया, तो 25 दिसंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ।
इसके अगले ही दिन, 26 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे से शिवम लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मोबाइल चालू मिला, बाइक बरामद
पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह शिवम के मोबाइल पर कॉल करने पर घंटी तो बज रही थी, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। बाद में उसकी बाइक भभुआ हवाई अड्डा के पास से बरामद की गई। उसी इलाके में सरसों के खेत से उसका शव मिलने से अपहरण के बाद हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
पुलिस जांच तेज, आरोपियों की तलाश
नगर थाने की पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह वारदात एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि बड़े पैमाने पर होने वाले ठेकेदारी और निजी लेनदेन में कानून की निगरानी कितनी कमजोर है, जहां पैसे की मांग करना भी जानलेवा साबित हो रहा है।

























































