मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण किया गया।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय-योजना के अंतर्गत औद्योगिक विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है।
सरकार का मानना है कि औद्योगिक विकास के माध्यम से न केवल रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इसी दिशा में प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि व्यापारिक समुदाय और प्रशासन के बीच नियमित संवाद स्थापित किया जाए, ताकि उद्योगपतियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके और एक अनुकूल व्यावसायिक वातावरण का निर्माण हो सके।
इसी क्रम में हाल ही में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मोतिहारी में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई थी।
आज इसी क्रम में जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रिपुराज राइस मिल का दौरा किया और वहां की उत्पादन प्रक्रिया, तकनीकी व्यवस्था तथा कार्यप्रणाली का विस्तृत जायजा लिया। साथ ही प्रशासन से आवश्यक सहयोग की जानकारी ली गई।
इस दौरान बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि प्रशासन उनके हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगले 5 वर्ष में सरकार की प्राथमिकता में औद्योगिक विकास शामिल है और इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एवं वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों का विश्वास बढ़ाना और व्यापार करने में आने वाली बाधाओं को दूर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।


























































