Home न्यूज लखौरा स्कूल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमन गिरफ्तार, सरेंडर के लिए जाने...

लखौरा स्कूल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमन गिरफ्तार, सरेंडर के लिए जाने के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लखौरा थाना क्षेत्र के पकड़िया सरकारी स्कूल परिसर में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन लखौरा धुमनगर का निवासी है और वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा था, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कचहरी चौक से पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी अमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के दौरान सुमन कुमार उर्फ विक्की के सिर में गोली अमन ने ही मारी थी।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुमन हत्याकांड में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अमन से पहले गोला पकड़िया निवासी नौशाद आलम, छोटका पकही के सागिन कुमार, गोला पकड़िया फतेहपुर टोला के राजकपूर कुमार और गोला पकड़िया दर्जिया टोला के सतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि अनुसंधान जारी है और हत्या की साजिश में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सुमन कुमार उर्फ विक्की महुआवा थाना क्षेत्र के कटगेनवा गांव का रहने वाला था। घटना से एक दिन पहले घोड़ासहन पुलिस ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा था, लेकिन सत्यापन के बाद परिजनों को सौंपते हुए पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया था।
घर लौटने के दौरान वह अपनी बहन के घर राजवाड़ा में रुक गया था।
19 जनवरी को बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उसे बुलाकर पकड़िया स्कूल परिसर ले गए, जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पिता राजेश यादव ने लखौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

Previous articleराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले भर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम