मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहर के धर्मसमाज रोड, अमलापट्टी निवासी और सदर अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार से जुड़ा है। साइबर बदमाशों ने उनके एक्सिस बैंक खाते से तीन बार में कुल 59 हजार 715 रुपये की अवैध निकासी कर ली।
पीड़ित संजय कुमार ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड घर पर ही था। शुक्रवार को वह वी-मार्ट (वी बाजार) गए हुए थे, इसी दौरान उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकासी का मैसेज आया। पहली बार बदमाशों ने 16 हजार 849 रुपये की निकासी की।
घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल बैंक के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। इसके बावजूद ओटीपी आने का सिलसिला जारी रहा और कुछ ही देर में 17 हजार 466 रुपये तथा 25 हजार 400 रुपये की दो और निकासी के मैसेज प्राप्त हुए।
इसके बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया।
इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।


























































