Home न्यूज फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार बन ठगा, फर्जी पर्ची दिखाकर 50 हजार...

फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार बन ठगा, फर्जी पर्ची दिखाकर 50 हजार उड़ाए

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के नकछेद टोला निवासी मो. शमीम अहमद साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने पहले उनके साले के बेटे की फेसबुक आईडी हैक की, फिर उसी की तस्वीर लगाकर रिश्तेदार बन उनसे बातचीत शुरू की और 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके साले का बेटा अमेरिका में रहता है। साइबर बदमाशों ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर उसकी प्रोफाइल फोटो लगा ली और चैटिंग के जरिए कहा कि वह चार लाख रुपये अकाउंट में भेज रहा है, जिसे मोतिहारी आने पर ले लेगा। इसके लिए उसने अकाउंट नंबर मांगा। शमीम ने अपना अकाउंट नंबर देने के बजाय परिवार के चार सदस्यों के बैंक अकाउंट नंबर भेज दिए। इसके बाद ठग ने सिर्फ एक अकाउंट में 4.80 लाख रुपये जमा करने की फर्जी पर्ची व्हाट्सएप पर भेज दी और पूछा कि बाकी अकाउंट में पैसा क्यों नहीं डाला गया। इस पर उसने बहाना बनाया कि वह एक्सचेंज में है, कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद ठग ने एक अन्य अकाउंट नंबर देते हुए कहा कि गोपाल के अकाउंट में 1.40 लाख रुपये डाल दीजिए, नहीं तो वीजा कैंसिल हो जाएगा। उसकी बातों में आकर समीम के दोनों पुत्रों ने अपने-अपने अकाउंट से 25-25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठग ने फिर 50 हजार रुपये भेजने का दबाव बनाया, तब जाकर परिवार को ठगी का अहसास हुआ। नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर ठगी की जांच की जा रही है ।

Previous articleयूनो ऐप के फर्जी लिंक ने उड़ाए 1.43 लाख, बापूधाम के स्टेशन मास्टर बने साइबर ठगी का शिकार
Next articleबिना लिंक व कॉल के गांधी नगर रमना में पिता-पुत्र के खातों से 57 हजार उड़ाए, साइबर थाना में केस दर्ज