मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में साइबर ठगी में संलिप्त चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके माध्यम से देश के कई राज्यों में साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
साइबर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू, पिता प्रमोद कुमार कुशवाहा, निवासी बौधा, थाना रामगढ़वा, जिला पूर्वी चम्पारण, सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनके बैंक खाते, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड प्राप्त कर साइबर ठगी की रकम मंगाने का कार्य करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर अभिनव परासर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कुदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर रक्सौल थाना क्षेत्र के हरनाही गांव से नीरज कुमार, पिता जयप्रकाश पंडित एवं शुभम कुमार, पिता छोटेलाल पंडित को भी साइबर ठगी में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि रक्सौल के सभ्यता नगर निवासी मोहित राज उर्फ रोमियो उर्फ रोमी, पिता संगम चौबे, इस पूरे गिरोह का अहम सदस्य है, जो प्राप्त किए गए खातों के माध्यम से साइबर ठगी की रकम का लेन-देन करता था। ठगी से प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया जाता था तथा प्रत्येक खाते के बदले मोहित राज द्वारा ₹7,000 की राशि दी जाती थी।
बरामद पासबुक एवं चेकबुक की तकनीकी जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन खातों का इस्तेमाल तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दर्ज साइबर ठगी के मामलों में किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है तथा साइबर अपराध पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
कुदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू, पिता-प्रमोद कुमार कुशवाहा, निवासी,बौधा, थाना रामगढ़वा
नीरज कुमार, पिता-जयप्रकाश पंडित, निवासी-हरनाही, थाना रक्सौल
शुभम कुमार, पिता- छोटेलाल पंडित, निवासी- हरनाही, थाना रक्सौल
मोहित राज उर्फ रोमियो उर्फ रोमी, पितादृ संगम चौबे, निवासी-सभ्यता नगर, थाना रक्सौल
बरामदगी
मोबाइल फोन 04, पासबुक 17, चेकबुक 15, एटीएम कार्ड 16, ब्लैंक चेक 04
क्रेडिट कार्ड -01
छापामारी दल में
डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव परासर, पु०अ०नि० प्रत्युष कुमार विक्की, पु०अ०नि० शिवम सिंह, पु०अ०नि० सौरभ कुमार आजाद, पु०अ०नि० सुमित कुमार (रामगढ़वा थाना)
सिपाही आनंद कुमार, गौतम कुमार, नीरज कुमार एवं चालक अजीत कुमार शामिल थे।

























































