Home न्यूज पूर्वी चंपारण के 13 परीक्षा केन्द्रों पर 18 व 21 को होगी...

पूर्वी चंपारण के 13 परीक्षा केन्द्रों पर 18 व 21 को होगी पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई संयुक्त ब्रीफिंग हुई। इस दौरान बताया गया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 18 व 21 जनवरी 2026 को प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए पूर्वी चंपारण जिला में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए ह,ैं जहां प्रत्येक पाली 7969 परीक्षार्थी सहित कुल 31876 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा की प्रथम पाली पूर्वाहन 10ः00 बजे से मध्यान 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02ः 30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होगी।

इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र पर 08ः30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा एवं द्वितीय पाली में प्रवेश 01 बजे से होगी।
केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक सहित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समय से पूर्वाहन 8 बजे तक आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर एवं सीसीटीवी कैमरे लगा जाएंगे। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
संयुक्त ब्रीफिंग में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर कड़ाई से फ्रिस्किंग का निर्देश दिया गया। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/ गजट ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
संयुक्त ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित अवधि के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए गए हैं। किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं है। सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत संपूर्ण परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार रहित संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दूरभाष संख्या 06252- 242418 पर की गई है जो परीक्षा के दिन लगातार कार्यरत रहेगा।

संयुक्त ब्रीफिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, डीपीओ नित्यम कुमार गौरव, सहायक को सरकार पदाधिकारी शीतेश कुमार द्वारा भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित केंद्र अधीक्षक को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर सभी 13 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्ति स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी सहित जोनल दंडाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleपूर्वी चंपारण के केसरिया में मनी पूर्व सांसद स्व०पीताम्बर सिंह की 103वीं जयंती, दी गई श्रद्धांजलि
Next articleविधायक चेतन आनंद ने इस गाने पर छेड़ी मधुर तान तो झूम उठे लोग, सोननद महोत्सव में कर रहे थे शिरकत, वीडियो वायरल