पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए संगठित जालसाज गिरोह के नेटवर्क को उजागर किया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में बिहार के मोतिहारी और मुजफ्फरपुर समेत देश के छह राज्यों में एक साथ छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में मामला रेलवे से जुड़ा मिला था, लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ यह घोटाला 40 से अधिक सरकारी विभागों तक फैला हुआ पाया गया है।
ईडी की टीमें गुरुवार सुबह से बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कुल 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर बेरोजगार युवाओं को ठग रहा था। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में हुई छापेमारी से यह साफ हो गया है कि बिहार इस फर्जीवाड़े का बड़ा केंद्र रहा है।
नकली ईमेल, असली सरकारी ठगी
जांच में सामने आया है कि आरोपी सरकारी विभागों के आधिकारिक डोमेन से मिलते-जुलते नकली ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते थे। इन्हीं ईमेल के जरिए उम्मीदवारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे जाते थे, ताकि नौकरी पूरी तरह असली लगे। गिरोह ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF), टिकट चेकर, तकनीशियन जैसे पदों पर नियुक्ति दिखाकर युवाओं को झांसे में लिया।
रेलवे से खुला था राज, फिर निकला बड़ा नेटवर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घोटाले का खुलासा सबसे पहले भारतीय रेलवे में हुआ था। इसके बाद जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि वन विभाग, भारतीय डाक, आयकर विभाग, हाईकोर्ट, लोक निर्माण विभाग, बिहार सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण और राजस्थान सचिवालय समेत 40 से अधिक सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी नियुक्तियां की गईं।
पहले सैलरी, फिर लाखों की ठगी
पीड़ितों का भरोसा जीतने के लिए जालसाजों ने कई मामलों में 2 से 3 महीने का शुरुआती वेतन भी दिया। इससे अभ्यर्थियों को नौकरी के असली होने का पूरा यकीन हो जाता था। इसके बाद नियुक्ति पक्की कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। कई पीड़ितों ने तो अपनी जीवनभर की जमा पूंजी तक गिरोह के हवाले कर दी।
मोतिहारी समेत कई जगहों पर कार्रवाई जारी
गुरुवार सुबह से ही मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और अन्य राज्यों में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।




























































