Home न्यूज कनेक्शन के नाम पर घूसखोरीः मुजफ्फरपुर में 5 हजार घूस लेते विद्युत...

कनेक्शन के नाम पर घूसखोरीः मुजफ्फरपुर में 5 हजार घूस लेते विद्युत जेई समेत तीन कर्मी चढ़े निगरानी के हत्थे

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आयेदिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर निगरानी के हत्थे तीन घूसखोर चढ़ गये हैं।
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई.) सहित 3 लोगों को 5000 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

यह हैा मामला

यह कार्रवाई मोहम्मद जाहिद, पिता मोहम्मद जहाँगीर, ग्राम आशापट्टी परसौनी के लिखित शिकायत के आधार पर की गई। जाहिद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने के एवज में विद्युत विभाग, साहेबगंज के श्र.म्. श्री गौतम कुमार, निशांत (ड.त्.ब्.) और मुनचुन राय (लाईनमैन) द्वारा कुल 12 हजार रूपये रिश्वत की माँग की जा रही थी। आरोप है कि रिश्वत न देने पर कनेक्शन नहीं लगाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी गई थी।

पीड़ित की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन किया गया। निशांत और मुनचुन राय ने कथित तौर पर दबाव डालकर शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये ले लिए थे और बाकी 7 हजार रुपये आज देने को कही गयी थी। 07 जनवरी को विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मोहम्मद जाहिद की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा ७ के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशेष निगरानी इकाई द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अब सभी आरोपियों को निगरानी न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी पुलिस ने डीसीएम वाहन से 547 बोतल विदेशी शराब की बरामद, तस्कर धराया
Next articleशादी से पहले उठा जनाज़ा: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बारुण में मॉब लिंचिंग जैसा कांड