मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस और पटना मद्द निषेध विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी की एक बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौक के पास एक डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब 547 बोतल बताई जाती है। बता दें कि पुलिस के लाख कवायद के बाद भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर मउ मध्यप्रदेश निवासी सुनील अहिरवार है। वहीं अरेराज व ढाका पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की जब्ती की है।



























































