Home न्यूज मोतिहारीः सीमा कुमारी ने संभाला बीजधरी थाना का पदभार, कही यह बात

मोतिहारीः सीमा कुमारी ने संभाला बीजधरी थाना का पदभार, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बीजधरी थाना को शुक्रवार को नया नेतृत्व मिला। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। 2019 बैच की पुलिस अधिकारी सीमा कुमारी इससे पूर्व हरसिद्धि थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाना परिसर में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों से परिचय प्राप्त किया और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी।

थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने विशेष रूप से शराब निर्माण, सेवन एवं तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस निरीक्षक नीकू कुमार (केसरिया अंचल), एसआई मुन्ना सिंह, दीनदयाल दास, संतोष कुमार सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी एवं चौकीदार उपस्थित थे।
नए थानाध्यक्ष के पदभार संभालने से क्षेत्र में सख्त लेकिन जनहितकारी पुलिसिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

Previous articleपूर्व प्रमुख सीताराम यादव के भतीजे का निधन, हाल ही की थी बीपीएससी की परीक्षा पास, इस पर थे तैनात, शोक की लहर
Next articleसख्त अनुशासन की नई पाठशाला: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस से लेकर पढ़ाई तक बदले नियम