मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में अब जमानत लेकर फरार रहने वाले अपराधियों के दिन पूरे होते दिख रहे हैं। जिले में जघन्य अपराधों में शामिल और कोर्ट से जमानत के बाद फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस ने निर्णायक एक्शन की शुरुआत कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे अपराधियों की पहचान कर इनाम घोषित किया जा रहा है, ताकि कानून से भाग रहे आरोपियों पर दबाव बनाया जा सके।
इसी कड़ी में मोतिहारी के नगर निगम वार्ड 39 (छोटा बरियारपुर) की पार्षद के पति हरि सिंह उर्फ हरिशंकर सिंह पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया है। हरि सिंह छतौनी थाना कांड संख्या 723/25 में नामजद आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा है।
सरेंडर नहीं किया तो कुर्की तय
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया है कि यदि हरि सिंह ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया तो न्यायालय के आदेश से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हरि सिंह पर छतौनी थाना में पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके बावजूद वह कानून से बचता फिर रहा है।
18 वांछित अपराधियों की सूची सार्वजनिक
सोमवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक साथ 18 ऐसे वांछित अपराधियों की सूची सार्वजनिक की, जो विभिन्न मामलों में फरार हैं। इन सभी अपराधियों पर ₹5,000-₹5,000 का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस द्वारा जारी सूची में
हरसिद्धि, गोविंदगंज, कुंडवाचैनपुर, मधुबन, चकिया, सुगौली, पिपराकोठी, छौड़ादानो और केसरिया
थाना क्षेत्रों से जुड़े अपराधी शामिल हैं।
एसपी का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा कि—
“जमानत लेकर फरार रहना अब आसान नहीं होगा। ऐसे अपराधियों को या तो आत्मसमर्पण करना होगा या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”
राजनीतिक–सामाजिक असर
खास बात यह है कि इनाम घोषित आरोपी में नगर निगम के पार्षद पति का नाम शामिल होना इस बात का संकेत है कि पुलिस ओहदा, रसूख और पहचान से ऊपर उठकर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का यह कदम न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता में यह संदेश भी दे रहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

























































