मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। एनएच-28 स्थित बस स्टैंड गली के सामने से पुलिस ने एक तस्कर को 360 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के हरपुर नयका टोला निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। छतौनी थाना के अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में यह सफलता मिली। पुलिस को देखकर तस्कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान अर्जुन कुमार ने स्वीकार किया कि वह कोरेक्स सिरप पटना से खरीदकर रक्सौल ले जा रहा था। वहां से इसे अवैध रूप से नेपाल भेजा जाना था, जहां इसकी ऊंचे दामों पर बिक्री की जाती है। उसने बताया कि कोरेक्स सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें कोडिन की मात्रा पाई जाती है, इसी कारण इस पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार यह तस्करी नेटवर्क सीमा पार तक फैला हुआ हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
























































