Home क्राइम मोतिहारी में शौच के लिए निकली वृद्धा की चाकू से हत्या, बदमाशों...

मोतिहारी में शौच के लिए निकली वृद्धा की चाकू से हत्या, बदमाशों ने नाक-कान काट कर लूटे आभूषण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र के धरहारा गांव में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर गई एक वृद्ध महिला की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने महिला के शरीर से सोने-चांदी के सभी आभूषण नोंच लिए।
मृतका की पहचान धरहारा गांव निवासी हरिलाल साह की पत्नी प्रभावती देवी (65) के रूप में हुई है। घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। जब गांव की अन्य महिलाएं शौच के लिए गईं तो उन्होंने प्रभावती देवी का शव खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके बाद शोर मच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और परिजन बदहवास हालत में पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के पुत्र बैद्यनाथ साह ने बताया कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी मां रोज की तरह शाम में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने पीठ पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने नाक काटकर सोने का लोंग, कान की बालियां, गले का मंगलसूत्र और पैरों की पायल लूट ली। परिजनों को आशंका है कि आभूषण लूटने के उद्देश्य से ही हत्या की गई।
चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि इस वारदात में नशेड़ियों का हाथ हो सकता है। क्षेत्र में गांजा-चरस पीने वालों की गतिविधियां बढ़ी हैं और उन्हीं में से किसी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया हो, ऐसी आशंका जताई जा रही है।

Previous articleगांजा तस्करी की कोशिश नाकाम, पिकअप के तहखाने से 82.96 किलो मादक पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार
Next articleपटना से खरीदकर नेपाल ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप, छतौनी पुलिस ने 360 बोतल के साथ तस्कर को दबोचा