मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध हरैया थाना पुलिस ने एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए नेपाल से बिहार में गांजा की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28.12.2025 को हरैया थानांतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में बने तहखाने में गांजा की खेप छुपाकर नेपाल से बाईपास रोड होते हुए ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें पंजीकरण अधिकारी, रक्सौल को भी शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास ओवरब्रिज पर नेपाल से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इसी क्रम में एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन में बने गुप्त तहखाने से कुल 08 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 82.960 किलोग्राम पाया गया।
पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन के चालक आसु कुमार कलवार उर्फ विकेश कलवार, पिता-ललन प्रसाद कलवार, निवासी-बीरगंज रानी घाट, थाना-बीरगंज, जिला-पर्सा, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में हरैया थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
पिकअप वाहन- 01
गांजा जैसा मादक पदार्थ – 82.960 किलोग्राम
गिरफ्तार अभियुक्त
आसु कुमार कलवार उर्फ विकेश कलवार, पिता-ललन प्रसाद कलवार, निवासी-बीरगंज रानी घाट, थाना-बीरगंज, जिला-पर्सा, नेपाल
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी
मनीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल
आशीष कुमार अग्रवाल, पंजीकरण अधिकारी, रक्सौल
पु०अ०नि० किशन कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, हरैया थाना
पु०अ०नि० सोनालाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष, हरैया थाना
पु०अ०नि० दयानंद पासवान, हरैया थाना
गृह०20/14775 दिनेश, हरैया थाना
गृह०20/283976 विकास कुमार पटेल, हरैया थाना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

























































