मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के मिसकॉट मोहल्ला निवासी अवकाश प्राप्त डीएसपी जयचंद्र राम नहीं रहे। 25 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हुई। हृदय रोग एवं किडनी की समस्या से ग्रसित थे। अति व्यवहार कुशल तथा छोटे-बड़े सभी से बड़े ही आत्मिक भाव से मिलने वाले जयचंद्र राम की मृत्यु से लोगों में दुख की लहर है । काफी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में इन्होंने बोचहां विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर अच्छा वोट प्राप्त किया था। स्वतंत्रता सेनानी के दामाद जयचंद्र राम के सभी पुत्र पुत्री सरकारी नौकरी में सेटल्ड है,चंद वर्ष पूर्व पत्नी दिवंगत हुई थी। शुक्रवार 26 दिसंबर को सिरसा मे दाह संस्कार संपन्न हुआ। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो मे दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री, जिला अध्यक्ष किरण राम,अलिशा सिन्हा, अकादमी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अकेला ,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अमर नाध प्रसाद,जिला अध्यक्ष केके पाठक,पूर्व प्राचार्या शशिकला कुमारी,ई रत्नेश कुमार,ममता वर्मा अधिवक्ता, सुनील कुमार मारवाड़ी,सिद्धार्थ वर्मा ,बीरेन्द्र कुमार,चंचल कुमार, शारदा राम,कपिलदेव राम आदि हैं।

























































