Home न्यूज फ्लैट किराये के नाम पर साइबर ठगी, खुद को आर्मी मैन बताकर...

फ्लैट किराये के नाम पर साइबर ठगी, खुद को आर्मी मैन बताकर 1.50 लाख रुपये हड़पे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
फ्लैट किराये पर लेने के नाम पर साइबर ठगों ने 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह मामला पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी नंदू महतो से जुड़ा है, जिनसे ठग ने खुद को आर्मी मैन बताकर संपर्क किया। ठग ने फोन कर कहा कि डॉ. अभिलाषा के पिता का पटना में स्थित फ्लैट वह किराये पर लेना चाहता है। इसके बाद उसने कथित तौर पर डॉ. अभिलाषा से फोन पर बात भी कराई और किराया तय किया। किराये की राशि भेजने के बहाने ठग ने नंदू महतो से यूपीआई नंबर और क्यूआर कोड मांगा। कुछ देर बाद ठग ने यह कहकर बहाना बनाया कि वह यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने में असमर्थ है और नंदू महतो से अपने यूपीआई पर पैसे भेजने को कहा। यह भरोसा दिलाया कि वह किराया और भेजी गई पूरी राशि एक साथ वापस कर देगा। ठग के झांसे में आकर नंदू महतो ने संबंधित यूपीआई पर 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पैसे मिलने के बाद ठग ने न तो किराये की रकम लौटाई और न ही भेजी गई राशि वापस की। इसके बाद उसने मोबाइल नंबर बंद कर संपर्क भी तोड़ लिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleपड़ोस में रहकर गोदाम से कर रहा था चोरी, जूता-चप्पल गोदाम में चार महीने से चल रही चोरी का खुलासा, रंगेहाथ गिरफ्तार
Next articleव्हाट्सएप कॉल रिसीव करते ही खाते से उड़ गए एक लाख, मोतिहारी की युवती साइबर ठगी का बनी शिकार