Home न्यूज ‘‘जो लोग अपनी सभ्यता व संस्कृति खो देते हैं, वे अपने पतन...

‘‘जो लोग अपनी सभ्यता व संस्कृति खो देते हैं, वे अपने पतन का द्वार खुद खोल लेते है’, नैतिकता पाठशाला आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जो लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति को खो देते हैं मानो अपने पतन का द्वार स्वयं ही खोल देते हैं। उक्त बातें तुलसी दिवस व मुफ्त नैतिकता पाठशाला के अवसर पर बलुआ टाल स्थित मंगलम कम्प्यूटर संस्थान में चंपारण नैतिक शिक्षा प्रसार समारोह के प्रणेता संदीप कुमार रौनक ने कहीं। श्री रौनक ने छात्रों को तुलसी के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रतिदिन तुलसी का दर्शन करना पाप नाशक व पूजा करना मोक्षदायक समझा जाता है। इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है तथा घर में बीमारिया प्रवेश नहीं करती है। सभी बीमारियों को समूल नाश करने की शक्ति पाई जाती है इसी लिए इसे जड़ी बूटियां की रानी व जीवन के लिए अमृत कहा जाता है तथा माता का दर्जा दिया जाता है । श्री राम के भाई लक्ष्मण की मूर्छा में जड़ी बूटी ही काम आई थी। विश्व व्यापी कोरोना में तुलसी ही सहारा बना था! किसी भी देश कि पहचान उसका धरोहर ही होता है उसे संभालकर और संजोकर रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि यह हमारी पहचान, गौरव, इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती है, जिससे देश और समाज का विकास होता है। समिति सदस्य व शिक्षिका रिंकी वर्मा ने कहा कि तुलसी की पत्तियां खाने से सर दर्द, चिड़चिड़ापन, खांसी आदि बीमारियां में लाभ मिलती है! साथ ही धार्मिक महत्ता में तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी या द्वादशी तिथि को मनाया जाता हैँ जो हमारे समाज को जोड़ती है!
अवसर पर छात्रों के बीच तुलसी पौध का वितरण किया गया। छात्रों ने तुलसी को संरक्षित करने और उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समिति सचिव उमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अभय कुमार, साक्षी कुमारी पाण्डेय, खुशबु कुमारी, विवेक गुप्ता, लकी सिंह आर्या, सुमित कुमार, ऋतिक रैशन, सीमा कुमारी, गोलू गुप्ता, केशव कुमार, बबली कुमारी, श्रेयस गौरव,मुन्ना साह आदि छात्र उपस्थित थे।

Previous articleराज्य प्राधिकार के आदेश के एक माह बाद भी आरोपित पंचायत सेवकों पर दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, मुखिया ने जताया एतराज
Next articleखोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरे पर आई मुस्कानः ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी कामयाबीः मोतिहारी पुलिस ने 112 खोये-चोरी गये मोबाइल किए बरामद