मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
➤ जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया कलाप की समीक्षा।
➤ सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा।
– -सड़क दुर्घटना के कारणों को की समीक्षा
प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा।
-सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
झ दुर्घटना/घातकता में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना तथा उसका क्रियान्वयन की समीक्षा।
➤ शिक्षा, प्रवर्तन, अपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन की समीक्षा।
गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायो की समीक्षा।
➤ जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य नीतियां।
➤ जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने से संबंधित आवश्यक विचार-विमर्श। उपरोक्त अवसर पर प्रमोद कुमार, माननीय स०वि०स० / श्याम बाबु प्रसाद, स०वि०स०/ सचिन्द्र प्रसाद सिंह, माननीय स०वि०स०/ कृष्णनंदन पासवान, स०वि०स० / प्रिती कुमारी, महापौर, नगर निगम, मोतिहारी / लालबाबू प्रसाद, उप महापौर, नगर निगम मोतिहारी / उप विकास आयुक्त/अनुमंडल पदाधिकारी, सदर/अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज / जिला परिवहन पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, मोतिहारी एवं दरभंगा / कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मोतिहारी एवं ढाका / सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल/पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) / अपर जिला परिवहन पदाधिकारी / सभी मोटरयान निरीक्षक/सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।
उक्त अवसर पर माननीय सांसद द्वारा राह-वीर योजना का प्रचार-प्रसार हेतु सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण भी किया गया।

























































