Home न्यूज शीतलहर का कहरः पूर्वी चंपारण में 21 दिसंबर तक स्कूल-कोचिंग बंद, प्रशासन...

शीतलहर का कहरः पूर्वी चंपारण में 21 दिसंबर तक स्कूल-कोचिंग बंद, प्रशासन अलर्ट मोड में

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण ने बड़ा एहतियाती फैसला लिया है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 21 दिसंबर 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं का आयोजन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगा और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।

ठंड को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

प्रशासन ने बताया कि ठंड और मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। यदि शीतलहर का असर आगे भी बना रहता है तो स्थिति के अनुरूप आगे की अवधि बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

आमजन से अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से ठंड के संपर्क में न आने दें। गर्म कपड़ों का प्रयोग सुनिश्चित करें।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
बता दें कि लगातार गिरते तापमान और कोहरे के कारण छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन का यह फैसला समय पर और जनहित में उठाया गया कदम माना जा रहा है। पढ़ाई जरूरी है, लेकिन बच्चों की जान और सेहत सबसे जरूरी। शीतलहर के इस दौर में जिला प्रशासन के अगले निर्देशों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Previous articleडीएलसीसी व डीएलआरएसी की बैठक में लोन योजना की समीक्षा, अनुपस्थित बैंककर्मियों से स्पष्टीकरण
Next articleडीएम ने रक्सौल में अधिकारियों संग की बैठक, योजनाओं की समीक्षा कर दिए ये टास्क