Home न्यूज पुलिस ने मोतिहारी में एक संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल चोर के रूप...

पुलिस ने मोतिहारी में एक संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल चोर के रूप में हुई पहचान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में मंगलवार रात्रि में ग्राम बेलहिया में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया, देखे जाने के बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम लालाबाबू राम पिता हीरामन राम उम्र 25 वर्ष मंगलपुर पटनी थाना रामगढ़वा का निवासी बताया। शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनके पास से 8 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ । पूछताछ करने पर बताए कि वह ग्राम बेलहिया नन्हाकार स्थित चिमनी भट्ठा से वहां काम कर रहे मजदूरों का मोबाइल चोरी कर घर जा रहे थे । उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जानकारी पुलिस निरीक्षक अशोक पांडे द्वारा दी गई, मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह उपस्थित थे।

Previous articleजिले में हुईं नाईट ब्लड सर्वें की शुरुआत, स्वस्थ दिखने वाले लोगों में भी मौजूद हो सकता फाइलेरिया परजीवी
Next articleअब मासूमों व गरीबों के भविष्य के आगे नहीं आएगी बीमारी की दीवार, रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी दिलाएगा नया जीवन