मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ईख पदाधिकारी द्वारा सुगौली स्थित चीनी मिल गेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्ना लेकर आए किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। पदाधिकारी द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में चीनी मिल प्रबंधन के साथ भी विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान चालान निर्गत करने में आ रही समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया एवं निर्देश दिया गया कि चालान निर्गत प्रक्रिया में उत्पन्न सभी तकनीकी अथवा प्रशासनिक बाधाओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त, वर्तमान जाड़े के मौसम को ध्यान में रखते हुए चीनी मिल परिसर में किसानों के लिए समुचित व्यवस्था करना अनिवार्य बताया गया। इसमें बैठने की व्यवस्था, पेयजल, अलाव/ताप की व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए, जिससे गन्ना आपूर्ति हेतु आने वाले किसानों को राहत मिल सके।
ईख पदाधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि किसानों की सुविधा एवं हितों की रक्षा विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

























































