मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छौड़ादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी युवक साइबर अपराध का शिकार हो गया। साइबर बदमाशों ने युवक के बैंक खाते से 99 हजार 498 रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक रौशन कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में रौशन कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसका खाता एक्सीस बैंक में है। बीते दिनों अचानक उसके खाते से बड़ी राशि की निकासी हो गई, जिसकी जानकारी उसे बैंक मैसेज के माध्यम से मिली। जब उसने अपने खाते की जांच की तो पता चला कि 99 हजार 498 रुपये निकाल लिए गए हैं।
पीड़ित का कहना है कि उसने किसी भी व्यक्ति को न तो ओटीपी बताया और न ही अपना बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड अथवा अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा की थी। इसके बावजूद साइबर अपराधियों ने उसके खाते से रुपये निकाल लिए।
घटना के बाद जब वह बैंक पहुंचा और विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास किया तो बैंक प्रबंधन की ओर से उसे कोई ठोस सहायता नहीं मिल सकी।
थक-हारकर पीड़ित युवक ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही साइबर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोगों में काफी भय है।























































