मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में बैंक के 115 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पेड़ लगाए जीवन बचाएं के अन्तर्गत समाहरणालय, मोतिहारी के परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने सेन्ट्रल बैंक के इस तरह के कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की । कार्यक्रम के अन्त में रणधीर कुमार , क्षेत्रीय प्रमुख ने जिलाधिकारी महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक , क्षेत्रीय कार्यालय के राहुल राज , प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
























































