Home न्यूज पीपराकोठी के समीप एनएच-28 पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, परिवहन विभाग का...

पीपराकोठी के समीप एनएच-28 पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, परिवहन विभाग का ईएसआई गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के प्रवर्तक अवर निरीक्षक (ईएसआई) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आवेदक द्वारा मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को दी गई सूचना के सत्यापन के बाद की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12.12.2025 को रात्रि लगभग 10 बजे मृत्युंजय कुमार (पिता-राम प्रकाश ठाकुर), निवासी भवानीपुर, थाना-संग्रामपुर ने एसपी, पूर्वी चम्पारण को सूचना दी कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर तैनात प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वादी के वाहन को रोककर तीन हजार रुपये नकद तथा सात हजार रुपये खाते में कुल 10,000 रुपये जबरन लिए गए।

सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर तत्काल सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उस समय ड्यूटी में तैनात सभी संबंधित पदाधिकारियों को बुलाया गया। वादी द्वारा सभी की पहचान कराई गई, जिसमें पैसा लेने वाले पदाधिकारी की स्पष्ट पहचान भी की गई। पहचान और तथ्यों की पुष्टि के बाद डीएसपी से रिपोर्ट तलब की गई। रिपोर्ट के सत्यापन उपरांत वादी के आवेदन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया।

गिरफ्तार पदाधिकारी

हरि शंकर कुमार, प्रवर्तक अवर निरीक्षक, परिवहन विभाग, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleसासंद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी से किया राष्ट्रव्यापी ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का शुभारंभ, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प
Next articleपूर्वी चंपारण जिले में फिर से चला कुर्की – जब्ती का महाअभियान, जिले भर के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा