मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के ठाकुरवाड़ी डीह मोहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद एक नये तरह की साइबर ठगी का शिकार हो गये। साइबर अपराधियों ने पहले उनके मोबाइल पर 73 हजार रुपये उनके खाते में क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेजा। इसके बाद आरोपी ने उन्हें फोन कर भावनात्मक कहानी सुनाई कि ‘‘गलती से आपके अकाउंट में पैसा चला गया है, मेरा बेटा गंभीर रूप से बीमार है, कृपया पैसे लौटा दीजिए, नहीं तो वह इलाज के अभाव में मर जाएगा।’’
भावनात्मक दबाव में आए हरेंद्र प्रसाद ने बिना बैंक बैलेंस चेक किए ही ठग पर भरोसा कर लिया। आरोपित ने उनके व्हाट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेजकर उसी के माध्यम से पैसे वापस करने को कहा। पीड़ित ने आनन-फानन में यूपीआई के जरिए 45,700 रुपये अपने खाते से तथा 2,000 रुपये अपने एक दोस्त से ट्रांसफर करवा दिए। इसके बावजूद ठग बकाया पैसे की मांग करते हुए लगातार फोन करता रहा, जिससे हरेंद्र को संदेह हुआ।
बाद में बैंक जाकर जब उन्होंने खाता जांचा, तो पता चला कि 73 हजार रुपये उनके खाते में आए ही नहीं थे और वे साइबर अपराधियों के झांसे में आ चुके थे। इसके बाद हरेंद्र प्रसाद ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई।
साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। लोगों को भी ऐसे फर्जी मैसेज व फोन कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



















































