Home न्यूज मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जगहों से 30 लीटर देसी...

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जगहों से 30 लीटर देसी शराब जब्त, तस्करों की तलाश तेज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूूज नेटवर्क
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को पटपरिया, बसवरिया और जमला क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 30 लीटर देसी शराब जब्त किया। तीनों स्थानों से दस-दस लीटर देसी शराब बरामद की गई है।

थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गये, हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। संबंधित तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि शराब तस्करी में शामिल लोगों पर नकेल कसी जा सके।

Previous articleफर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करवाने वाला मास्टरमाइंड प्रवीण नेपाल से चला रहा थ गिरोह, हिंसा के दौरान जेल से फरार
Next articleकांग्रेस के इस सीएम ने फिर उड़ाया हिन्दू आस्था व देवी-देवताओं का मजाक, कहा- हनुमान अविवाहित लोगों के भगवान