मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में मंगलवार को बदमाशों ने लहना वसूली कर लौट रहे एक व्यवसायी पुत्र पर हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिये। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक गुड्डू कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर पीड़ित के पिता रामचंद्र यादव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुड्डू कुमार जिला स्कूल की ओर से लहना वसूली कर अपनी दुकान लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में देवेंद्र सहनी और राजन सहनी ने उसे रोक लिया तथा गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडे से उसके सिर पर वार किया और उसकी जेब से 50 हजार रुपये छीन लिए।
सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।























































