मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक विवाहिता के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता के हाथ-पैर रस्सी से बाँधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। समय पर मिली सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और महिला की जान बचाई।
घटना में घायल हुई महिला मूर्ति देवी, निवासी लक्ष्मीपुर और पति रमेश साह की पत्नी हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की ओर से थाने में दर्ज प्राथमिकी में पति रमेश साह, ससुर जगरनाथ साह और सास संझा देवी को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2024 में हुई शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। पंचायतों के माध्यम से रिश्ते को सुधारने की कई कोशिशें भी विफल रहीं।
मूर्ति देवी ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को तीनों आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बाँध दिए और बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद मायके वालों को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त कराया।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
























































