Home न्यूज शौच करने गये मजदूर की नदी में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

शौच करने गये मजदूर की नदी में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहा गांव निवासी मजदूर मोहन पासवान (वार्ड-9) की शनिवार को बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। पत्नी इंदू देवी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इंदू देवी ने बताया कि उनके पति मोहन सुबह लखौरा मजदूरी करने जा रहे थे। रास्ते में वे बरनावाघाट के नीचे बुढ़ी गंडक नदी किनारे शौच करने रुके थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे डूब गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Previous articleमोतिहारी सेंट्रल जेल में एकसाथ 55 वार्डों की बड़े पैमाने पर छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
Next articleलक्ष्मीपुर में विवाहिता की बेरहमी से पिटाई, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची जान