Home न्यूज मोतिहारी का ओजस बना मिनी स्टेट बैडमिंटन में बिहार चैम्पियन, अब राष्ट्रीय...

मोतिहारी का ओजस बना मिनी स्टेट बैडमिंटन में बिहार चैम्पियन, अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित मिनी स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 में, पूर्वी चंपारण के लाल ओजस पांडे यू-11 बालक वर्ग में चौम्पियन बनकर जिले का नाम रौशन किया, उक्त जानकारी पूर्वी चम्पारण बैडमिंटन संघ के सचिव त्रिलोक कुमार ने दी। यह प्रतियोगिता 27-28 नवम्बर तक पटना मे आयोजित हुई।
ओजस पांडे ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच नितेश कश्यप (निप्पू) को दिया।
पिछले वर्ष भी ओजस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, इसके बाद उन्होंने मेहनत की और इस साल स्टेट चैंपियन बनकर अपने माता-पिता और जिले का मान बढ़ाया।
अब ओजस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का नेतृत्व करेंगे, जो कि दिसंबर से 11 दिसंबर बड़ोदरा गुजरात में आयोजित होनी है। इस जीत पर जिला खेल पदाधिकारी,शुभम कुमार ने ओजस एवं उनके कोच को शुभकामना और बधाई दी।

Previous articleराम मंदिर पर राजनीति का शोर, दशकों की धार्मिक राजनीति पर सन्नाटा ,कांग्रेस के दोहरे मानदंड
Next articleएसडीएम की जांच में मिली गड़बड़ी, फेनहारा के सहकारिता पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीककरण