मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर टाटा मोटर्स के पास शुक्रवार को एक तेज़ रफ्तार और लापरवाह ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने एक युवक की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक कृष्ण कुमार, पटना जिले के खुसरूपुर का रहने वाला बताया गया है। वह हिन्दुजा लिलैंड फाइनेंस की मोतिहारी शाखा में एसीएम पद पर कार्यरत हैं।
घटना को लेकर कृष्ण कुमार के पिता देवचरण शर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कृष्ण अपने सहकर्मी सुमित कुमार के साथ बाइक से कलेक्शन के लिये कुँआरी देवी चौक की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे टाटा मोटर्स के पास पहुंचे, तभी ट्रक ) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
नगर पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
























































