Home न्यूज बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लल्लनटॉप बनाने की कोशिश, पहली बैठक में...

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लल्लनटॉप बनाने की कोशिश, पहली बैठक में शिक्षा मंत्री ने दिये ये निर्देश

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में विभाग की योजनाओं, नीतियों एवं प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव बी. राजेन्दर द्वारा विभाग की वर्तमान स्थिति एवं कार्य-प्रगति की प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद उन्होंने विभागीय प्राथमिकताओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट तकनीक को उच्च प्राथमिकता दी जाए एवं अकादमिक कार्यप्रणाली को आधुनिक तकनीक आधारित बनाया जाए। मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को एआई आधारित, कौशल-केंद्रित एवं शोधोन्मुख दिशा में विकसित करने की आवश्यकता भी व्यक्त की। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में यूजीसी दिशानिर्देशों के पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि चुनावी घोषणापत्र में किए गए घोषणाओं को विभाग समयबद्ध रूप से पूर्ण करे। माननीय मंत्री जी ने प्रत्येक जिले में एक मॉडल विद्यालय एवं मॉडल महाविद्यालय के उन्नयन की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । माननीय मंत्री जी ने शैक्षणिक सत्र को नियमित तथा करने हेतु टीआरई-4 का रोस्टर शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। सभी विद्यालयों में नियमित शारीरिक गतिविधियों के संचालन पर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए।

अंत में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता एक उत्तरदायी, आधुनिक, तकनीक-संचालित ,कदाचाररहित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली की स्थापना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण एवं परिणाम-उन्मुख कार्य-निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Previous article10 रुपये का बिस्किट कितने का है फेम शादाब जकाती को पुलिस ने इस कारण किया गिरफ्तार