Home न्यूज तुरकौलिया पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत तीन...

तुरकौलिया पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत तीन वारंटी गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस’ ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक शराब कारोबारी और तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ’थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी’ ने बताया कि माधोपुर तंसरिया के हाफिज देवान, शंकर सरैया मुंशी इनार के विनोद राय व तुरकौलिया के मुस्तुफा आलम को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयसिंहपुर घरबारी टोला में सुरेंद्र मांझी घर के बगल बांसवारी में शराब रखकर बेचता है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए 35 लीटर देशी शराब बरामद की है। एसआई अयोध्या राम के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

Previous articleगृहमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए सम्राट चौधरी, एंटी रोमियो स्क्वॉयड भी बनेगा
Next articleजिस मृत पत्नी की हत्या के आरोप में चार माह से था जेल में बंद, वह दिल्ली में आशिक संग जिंदा मिली, हैरान कर देने वाली सच्चाई