मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस’ ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक शराब कारोबारी और तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ’थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी’ ने बताया कि माधोपुर तंसरिया के हाफिज देवान, शंकर सरैया मुंशी इनार के विनोद राय व तुरकौलिया के मुस्तुफा आलम को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयसिंहपुर घरबारी टोला में सुरेंद्र मांझी घर के बगल बांसवारी में शराब रखकर बेचता है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए 35 लीटर देशी शराब बरामद की है। एसआई अयोध्या राम के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।























































