Home न्यूज वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले पूरा करें ग्रामीण विकास के कार्य,...

वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले पूरा करें ग्रामीण विकास के कार्य, इस मामले में मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त,पूर्वी चंपारण डॉ प्रदीप कुमार द्वारा सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ,सभी प्रखंड समन्वयक,सभी कनीय अभियंता,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,सहायक अभियंता,कार्यपालक अभियंता, मनरेगा ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,के साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभिन्न अवयवों की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि अब वित्तीय वर्ष धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ग्रामीण विकास के कार्यों को लेकर विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित है उसे हर हाल में प्राप्त करने की दिशा में ठोस एवं तीव्र कार्रवाई की जाए। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं निदेशक, एन0ई0पी0,निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन भी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रोग्राम पदाधिकारी, कल्याणपुर के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण किया गया।

Previous articleजमीन म्यूटेशन प्रक्रिया में होगा सुधार, भू-स्वामियों को जल्द मिलेगी सुविधा, पदभार ग्रहण करने के बाद डिप्टी सीएम ने की घोषणा
Next articleइस बार बदले अंदाज में नजर आ रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, 33हजार से अधिक पदों पर होन जा रही बहाली