मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विशेष समकालीन अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई। नेपाल की ओर से भारत में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद हरैया पुलिस टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल एवं अनुमंडल दंडाधिकारी के नेतृत्व में डंकन मोड़ के पास बाईपास रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (रजि. संख्या ठत्06ळ।-5001) को रोका गया। चालक और उपचालक से पूछताछ में संदेह बढ़ने पर ट्रक की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में बने गुप्त तहखाने (हिडन चेंबर) से लाल प्लास्टिक से लिपटी 30 पेटियों में रखा कुल 444.166 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नेपाल के पर्सा जिले के रहने वाले हैं और अंतरदेशीय तस्करी गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
बरामदगी के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(इ)(पप)(ब) के तहत हऱैया थाना कांड संख्या 146/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही तस्करी नेटवर्क की बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंक खंगालने में टीम जुटी है, जिससे बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।
गिरफ्तार तस्कर
अनवत राउत कुर्मी, पिता-नथुनी राउत कुर्मी, निवासी-मुरली, थाना,पोखरिया, जिला,पर्सा (नेपाल)
सिकंदर राउत कुर्मी, पिता, विश्वनाथ कुर्मी, निवासी,मुरली, थाना,पोखरिया, जिला,पर्सा (नेपाल)
छापामारी टीम
मनीष कुमार , डीएसपी रक्सौल,पु०अ०नि० किशन कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, हरैया थाना के अलावा अन्य शामिल रहे ।


















































