Home क्राइम मोतिहारी में इंश्योरेंस निवेश के नाम पर 5.60 लाख की साइबर ठगी,...

मोतिहारी में इंश्योरेंस निवेश के नाम पर 5.60 लाख की साइबर ठगी, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी विनोद कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। इंश्योरेंस स्कीम में अधिक लाभ का लालच देकर साइबर ठगों ने उनसे करीब 5.60 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में पीड़ित ने तीन लोगों को नामजद करते हुए साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित विनोद ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर खुद को विटारा मार्केटिंग सर्विस का अधिकारी बताया और निवेश पर भारी रिटर्न का दावा किया। उनके झांसे में आकर पीड़ित ने कई बार निफ्ट और पे-फोन के माध्यम से उनके बताए बैंक खातों में पैसे भेजे। कुल 5.62 लाख रुपये ट्रांजेक्शन होने के बाद आरोपी संपर्क से गायब हो गए और फोन कॉल भी रिसीव नहीं किया।

पीड़ित ने जिन लोगों को नामजद किया है, उनमें डीके शर्मा उर्फ राघव शर्मा, ओमप्रकाश सिसोदिया और प्रमोद यादव शामिल हैं। पीड़ित ने तीनों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
साइबर थाने के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकाला जा रहा है और तकनीकी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

Previous articleNDA की प्रचंड जीत में ढहा MY समीकरण, महागठबंधन का पूरा गणित फेल, नीतीश-मोदी का जादू बरकरार
Next articleमिसइनफॉर्मेशन के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता वक्त की जरूरत, राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मोतिहारी में सार्थक संवाद