मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता संबंधी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीन हजार से ज्यादा की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए सुश्री नीतू चंद्रा ने कहा कि हमारी ताकत, हमारी पहचान, हमारा अधिकार- मताधिकार है। मताधिकार कोई मामूली चीज नहीं है,यह संविधान के द्वारा प्रदान किया गया है और यह केवल देश के नागरिकों को प्राप्त है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि आप 11 नवंबर को सबसे पहले अपना मतदान करें। यह अवसर बार-बार नहीं आता, 5 वर्षों में एक बार आता है,इसे आप ध्यान में रखें। कार्य तो आएंगे, होते रहेंगे, कार्य करते भी रहिए परंतु अपना मतदान जरूर कीजिए। उन्होंने सभी मतदाताओं का आह्वान किया कि आप अपने मतदान केंद्र जाएं,वहां सभी सुविधाएं जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। मतदान केंद्र को बिल्कुल मतदाता फ्रेंडली बनाया गया है। आप मतदान केंद्र जाएं और अपना मतदान करें। अपना मतदान अपनी स्वेच्छा से करें, बिना भय एवं प्रलोभन के करें।
महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं स्टेट स्वीप आइकॉन सुश्री नीतू चंद्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप की वरीय नोडल पदाधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु पदाधिकारी सुश्री प्रिया रानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदाता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने संवैधानिक दायित्वों का एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आपके मतदान से राज्य एवं राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। मतदान जरूर करें। उन्होंने भी कहा किष्ष् पहले मतदान-फिर जलपानष्ष् जिला में यह नारा पूरी बुलंदी पर छाए हुए हैं, सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन अनुरोध करता है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर जिला स्वीप पबवद सुश्री अनुप्रिया ने भी लोगों से मतदान करने का आह्वान किया।
प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आदित्य मानस के द्वारा किया गया।
यहां से निकलने के बाद नीतू चंद्रा रामगढ़वा प्रखंड के बड़की पखनहिया गांव गई जहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका पारंपरिक विधि विधान से उनका स्वागत किया। यहां पर भी जागरूकता अभियान के अंतर्गत उन्होंने सभी लोगों से अपना मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सुश्री श्री प्रिया रानी, वरीय उप सहार्ता श्री अमरेश कुमार, जिला स्वीट नोडल ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं निधि कुमारी, डीपीएम जीविका, शिक्षा विभाग के श्री शकील अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
















































