Home न्यूज भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस मना, स्वच्छता, योग, बैंड वादन...

भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस मना, स्वच्छता, योग, बैंड वादन के साथ साथ सभी स्कूलों में चम्पा ग्रीन वाटिका लगेगी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्काउट भवन मोतिहारी में भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस दो पाली में बड़े धूम धाम से जिला मुख्य आयुक्त रत्नेश्वरी शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट और गाइड के माध्यम से जिले के सभी स्कूलों में स्वच्छता, योग और बैंड वादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सभी स्कूलों में चम्पा ग्रीन वाटिका लगाया जाएगा। एक नए तरह का कौशल विकास एवं स्टार्टअप शुरू किया जाएगा जिस से बच्चों के भविष्य का निर्माण होगा।
प्रथम पाली के मुख्य अतिथि डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने मतदाता जागरूकता में भारत स्काउट और गाइड के सहयोग की सराहना की तो वहीं पर प्रशासी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग संजय कुमार सिंह ने नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं अन्य सभी तरह के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की । दूसरी पाली के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता श्री नित्यम गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान टीम ने श्री शर्मा के नेतृत्व में जिला में स्काउट को एक नई पहचान दिलाई है सभी स्कूलों में भारत स्काउट और गाइड का गठन किया जाएगा।गाइड कलाकारों ने नृत्य के साथ स्वागत गान एवं कजरी गायन की प्रस्तुति दी जिसे काफी सराह गया। राजकिशोर पासवान जिला आयुक्त वयस्क संसाधन ने स्वागत किया तथा
सभापति व्यास प्रसाद सिंहा सिंह, शशिकला कुमारी , अजहर हुसैन अंसारी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता दीपक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अभिजीत कुमार सक्षम आर्य ,अवनीश कुमार एवं सैकड़ों स्काउट एवं गाइड उपस्थित थे । अशोक कुमार वर्मा एवं अमरजीत कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।परिसर में जिला आयुक्त केशव कृष्ण द्वारा डीपीआरओ से वृक्ष लगाया गया। मंच का संचालन शुभम् कुमार ने किया।

Previous articleनिर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को किया गया निलंबित