Home न्यूज मोतिहारी केंद्रीय कारा में डीएम-एसपी की संयुक्त छापेमारी, कुख्यातों के सेल की...

मोतिहारी केंद्रीय कारा में डीएम-एसपी की संयुक्त छापेमारी, कुख्यातों के सेल की खुद ली तलाशी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी केंद्रीय कारा में रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई की गई। ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से सुबह 4 बजे से 8 बजे तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जेल के सभी वार्डों और विशेषकर कुख्यात बंदियों के सेल की गहन तलाशी ली गई।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जेल के भीतर बढ़ती अनुशासनहीनता, आपराधिक गतिविधियों, विस चुनाव और मोबाइल फोन के इस्तेमाल की संभावनाओं को लेकर की गई। छापेमारी के दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्वयं कई कुख्यात अपराधियों के सेल की तलाशी ली।

इस दौरान कुख्यात मुकेश पाठक,कमरुद्दीन मियां ,यशवंत गिरी, गब्बर यादव सहित 12 कुख्यात अपराधियों के सेल की सघन जांच की गई। तलाशी के बाद प्रशासन ने जेल के अंदर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

छापेमारी के बाद 12 संदिग्ध और कुख्यात बंदियों के जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी अपराधियों पर जेल के अंदर से आपराधिक नेटवर्क संचालित करने के संदेह हैं।

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जेल में कानून-व्यवस्था और अनुशासन सर्वाेच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या विशेष सुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि छापेमारी एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जेल के अंदर शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसी अचानक छापेमारियों का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि जेल के भीतर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

Previous articleयूपी में लिव इन में रह रही महिला की मुस्लिम प्रेमी ने कर दी हत्या, तीन दिन बाद पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर
Next articleनिर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को किया गया निलंबित